How to Apply for New ATM Card from Punjab National Bank?
नमस्ते। आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अकाउंट का एटिएम डैविट कार्ड (A.T.M Debit Card) कैंसे अप्लाई करते है। चलिए शुरू करते है - पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का एटिएम डैविट कार्ड (A.T.M Debit Card) अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा फिर ब्रांच से आपको एटीएम डेविट कार्ड (A.T.M Debit Card) अप्लाई करने का फोर्म लेना होगा फिर इस फोर्म को सही तरीके से भरकर अपनी ब्रांच मे जमा कर दिजिए। फोर्म जमा करने के बाद - अब फोर्म (Form) करने के बाद 5 से 7 दिन में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उस मैसेज मे लिखा होगा कि आपका एटीएम डेविट कार्ड (A.T.M Debit Card) आपके दिए हुए पते (Address) पर भेज दिया गया है इस मैसेज मे आपका एटीएम डेविट कार्ड (A.T.M Debit Card) कहा तक पंहुचा है यह देखने के लिए एक ट्रैकिंग आईडी (Tracking Id) नंबर दिया होगा इस ट्रैकिंग आईडी (Tracking Id) नंबर से आप देख सकते है कि आपका एटीएम डेविट कार्ड (A.T.M Debit Card) कहा तक पहुंचा है। एटीएम ...