How To Apply PVC Aadhaar Card?
नमस्ते
आज हम जानेगे कि पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) क्या है ओर इसे ऑनलाइन
घर कैसे मंगवाते है -
पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) एक प्रकार का प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है जिसे कोई भी ऑनलाइन घर मंगवा
सकता है - शुल्क 50 ₹ मे
आइए अब जान लेते है कि पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) घर कैसे मंगवाए
पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) आप आधार कार्ड कि अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) - uidai.gov.in पर जाकर आप पी वी सी आधार (PVC AADHAR) विकल्प पर क्लिक करे फिर आपसे आधार कार्ड नंबर ओर मोबाइल नंबर मांगा जाएगा यहां मोबाइल नंबर आप कोई भी डाल सकते है यहां पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना जरूरी नही है आप कोई भी मोबाइल नंबर डालिए और सम्मिट के बटन पर क्लिक करें फिर आपको 50 ₹ कि ओनलाइन पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के आपको कई सारे विकल्प मिल जाएगे जैसे -
पेटीएम, गुगलपे ओर नेट बैंकिग इनमे से किसी से भी आप पेमेंट कर सकते है पेमेंट करने के बाद आपका पी वी सी आधार कार्ड कार्ड (PVC AADHAAR CARD) सफलतापूर्वक ओडर हो जाएगा
उसके बाद आपको पेमेंट रसिद मिलेगी जिसे आप डाउनलोड कर लिजिए इस रसिद में आपका एक एस आर एन (SRN) आईडी नंबर, आपका आधार नंबर ओर जो आपने पेमेंट कि होगी उसके बारे मे बताया होगा
एस आर एन (SRN) आईडी नंबर से आप अपना पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD)
चेक कर सकते है कि वो कहा तक पहुंचा है
आप ट्रैक कर सकते है -
रसिद डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड रसिद के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी (OTP) भेजा जाएगा ओ टी पी (OTP) दर्ज करे
ओर आपकी रसिद पी डी एफ (PDF) मे डाउनलोड हो जाएगी
यहां पता (Address) डालने कि कोई जरुरत नही है वो आपके आधार कार्ड के नम्बर से अपने आप ले लिया जाएगा
पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) अप्लाई करने के लिए नीचे मैने लिंक दे दिया है इस लिंक के माध्यम से आप वहां पहुंच जाएंगे जहां से आपको पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) अप्लाई करना है
https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC
आप mAdhaar ऐप के माध्यम से भी पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) अप्लाई कर सकते है निचे लिंक दे दिया है
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en_IN
(PVC) आधार कार्ड सटेटस चेक करने के लिए भी मैंने निचे लिंक दे दिया है इस लिंक के माध्यम से आप (SRN) नंबर डालकर अपना (PVC) आधार कार्ड का सटेटस चेक कर सकते है (SRN) नंबर आपको अपनी डाउनलोड कि हुई रसिद में मिल जाएगा।
https://myaadhaar.uidai.gov.in/checkStatus
आप आधार कार्ड कयूआर सकेन ऐप के माध्यम से भी (PVC) कार्ड ओडर कर सकते है। वस आपको अपने आधार कार्ड को सकेन करना है ओर आपकी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी उसके बाद Order Now पर क्लिक करें आपका (PVC) आधार कार्ड ओडर हो जाएगा। उससे पहले ऐप में ध्यान पूर्वक रजिस्टर कर लिजिए।
15 दिन से 1 महीने मे आपका पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) आपके घर आ जाएगा पोस्ट आफिस के माध्यम से।
जब सब कुछ आपके स्मार्टफोन से ही हो जाता हो तो कहीं जानें की क्या जरूरत बस सही तरीका अपनाएं
हमारा उद्देश्य किसी को भी ग़लत जानकारी देने का नहीं है।
धन्यवाद।
जय हिन्द
Wright By
Suneel Kumar
Comments