How To Register mAadhaar App?

नमस्ते

इस आर्टिकल आपका स्वागत है।


Unique Identity Department Authory Of India (UIDAI)


अब आधार कार्ड खो जानें की चिंता से मुक्त हो जाइए क्योंकि अब आधार कार्ड ऑनलइन डाउनलोड करने का बहुत ही आसान सा तरीका आ गया है
जिससे आप अपना खोया हुआ आधार कार्ड दुबारा प्राप्त कर सकते है बो भी बहुत ही आसानी से ओर आधार कार्ड में अपना नाम (Name), जन्म तिथि (DOB) और अपना पता (Address) भी बदल सकते है बस आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए
आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत ही आवश्यक है उसके बिना आप आधार कार्ड में कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे ओर न ही आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सैंटर जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है
चलिए अब जान लेते है कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें और उसमें कोई भी बदलाव जैसे नाम ओर पता या जन्म तिथि कैसे बदलना है -
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में mAdhaar ऐप को डाउनलोड कर लेना है ओर फिर इसमें आपको अपना ईमेल अड्रेस, रजिस्ट्र मोबाइल नंबर ओर सबसे आवश्यक आधार कार्ड नंबर डालकर रजिस्टर के वटन पर क्लिक करना होगा-
फिर आपका जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है उसमें एक ओ टी पी (O.T.P) आएगा वो ओ टी पी (O.T.P)  डालकर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा ओर फिर आप ऐप में रजिस्टर हो जाएंगे वो भी मुफ्त में इसके लिए आपको कोई भी मुल्य (Chargess) देने कि कोई भी जरुरत नही है 


अब आप ऐप में रजिस्टर हो चुके हो तो अब आप इस ऐप के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है बो भी पी डी एफ ( PDF) फाइल में

डाउनलोड करने के बाद आप आप इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते है
आप खुद से प्रिंट निकाल सकते है या आधार सेंटर जाके ओर किसी भी शाॅप से निकाल सकते है।
अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए आधार कार्ड चाहिए होगा ओर आधार कार्ड आपके पास नही है तो आप mAdhaar ऐप से अपना आधार कार्ड निकाल के दिखा सकते है
चिंता न करें mAdhaar ऐप (UIDAI) आधार कार्ड कि अपनी  अधिकारिक ऐप है यह बिल्कुल सुरक्षित (Square) है
आधार कार्ड में जन्म तिथि (DOB) और पता (Address) कैसे बदले -
सबसे पहले आप आधार कार्ड कि ऑफिशियल ऐप madhaar में आधार Correction का जो विकल्प होगा उस पर क्लिक करे उसके बाद एक फोर्म खुलेगा -
अब इस फोर्म में आपका पुराना पता (Address) , नाम (Name) ओर जन्म तिथि (DOB) दिखाई देगी
ओर नया फोर्म भरने का विकल्प भी होगा इस फोर्म में आप अपना नया पता (Address), जन्म तिथि (DOB) ओर नाम जो भी आप बदलना चाहते है वो भर सकते है फिर सम्मिट के बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपको 50 ₹/- की पेमेंट्स करने का ओप्शन आएगा यहां आपको 50 ₹/- की पेमेंट्स करनी होगी आपको यहा (Google Pay, Paytm, Phone Pe, Netbanking)  आदि ओप्शन मिल जाएगें आप इनमे किसी से किसी से भी पेमेंट्स कीजिए उसके बाद आधार कार्ड मे बदलाव सफल हो जाएगा फिर आपको एक (SRN) नम्बर सहित ओर भी आधार डिटेल्स के साथ एक रसिद मिलेगी  जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड मे बदलाव सफल हुआ है के नही चेक कर सकते है। इस रसिद को आप डाउनलोड कर लिजिए। (PDF) में। अधिकतर 24 घंटे के बाद आपके आधार कार्ड मे बदलाव सफलता पूर्वक हो जाएगा।
ध्यान दें : आप mAadhaar App में रजिस्टर मुफ्त में हो सकते है ओर अपना आधार कार्ड भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है लेकिन आपको अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए 50 ₹/- का भुक्तान करना होगा।
ओर यदि आप अपने आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करना चाहते है तो आपको अपने किसी भी नजदिकी आधार सेंटर में जाना होगा। इस के लिए आधार सेंटर वाले आपसे 100 ₹/- का शुल्क ले सकते है।
mAdhaar ऐप डाउनलोड करने के लिए निचे मैंने लिंक दिया है -
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en_
आधार कार्ड की अधिकारिक बेबसाईट का लिंक भी मैनें निचे दे दिया है - (Official -site)
https://uidai.gov.in/en/
इस बेबसाईट के माध्यम से भी आप अपने आधार कार्ड का कोई भी काम कर सकते है।
आशा करता हूं कि आपको सारी जानकारी समझ आई होगी। 
धन्यवाद
(UIDAI) मेरा आधार,‌ मेरी पहचान
जय हिन्द, जय भारत               
Wright By
Suneel Kumar

Comments