How To Apply New Voter Id Card With Voter Helpline App And Wab Site?
नमस्ते।
इस आर्टिकल में आपका स्वागत है,
चलिए इसमे आज कुछ नया जानते है।
अब आप घर बैठे ही अपना वोटर आईडी कार्ड यानी पहचान पत्र अप्लाई कर सकते हैं वो भी फ्री में इसके लिए आपको कोई चार्जस कोई पैसा देने की कोई जरूरत नहीं है,
और न ही किसी दफ्तर या ओफिस जाने कि जरूरत है इसके लिए बस आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी ओर बस आपका वोटर आईडी कार्ड अप्लाई हो जाएगा वो भी चुटकीयों में घर बैठे -बैठे।
आधार कार्ड के अलवा ओर किसी भी डोकोमैंट की जरुरत नहीं है /-
अब आइए जान लेते है वोटर आईडी कार्ड/पहचान पत्र अप्लाई कैसे करना है /-
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करना होगा
इसका लिंक मैंने नीचे दे दिया है - इस लिंक के माध्यम से आप गुगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे जहां से आप वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) ऐप डाउनलोड कर सकते है
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen
वोटर हेल्पलाइन वेबसाइट का लिंक भी मैंने नीचे दे दिया है यह साइट वोटर हेल्पलाइन कि आधिकारिक वेबसाइट है (Official Website)
https://voterportal.eci.gov.in/
इसके बाद आपको इस ऐप में रजिस्टर करना होगा अपना मोबाइल नंबर डालकर यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा -
इसके बाद फिर आपको न्यू वोटर पर क्लिक करना होगा जिसमें कि आपको 2 ओप्शन देखने को मिलेगें एक ओप्शन जिसमे आपको पूछा जाएगा कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर है ओर दूसरा ओप्शन आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं है अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो भी आप नये वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या पुराने वोटर आईडी कार्ड नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते है
ओर अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं है तो आप दूसरे ओप्शन पर क्लिक करें
जिसके बाद एक फोर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी ओर शहर का नाम भरना होगा - ओर अपने आधार कार्ड का फ्रंट और बैक साइड का फोटो अपलोड करना होगा/-
मोबाइल नंबर ओर ईमेल ओटो फिल हो जाएगा जिससे आपने ऐप में रजिस्टर किया था
इसके बाद आपको फोर्म ऐडिट ओर कन्फर्म करने के लिए बोला जाएगा सारी डिटेल्स चेक करने के बाद समिट पर क्लिक करें और आपका वोटर आईडी कार्ड अप्लाई हो जाएगा -
इसके बाद एक रिफरैंस नंबर जनरेट होगा जिसे आपको नोट करके रख लेना है जिससे आप कभी भी अपने समिट किये हुए वोटर आईडी कार्ड/पहचान पत्र को ट्रेक कर सकते है।
Download Voter Helpline Application
Voter helpline mobile app is available at android & iOS platform. You can download app by visiting Google Play Store & App Store.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen
https://voterportal.eci.gov.in/
Writing By
Suneel Kumar
Comments