आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक न करने से क्या - क्या काम रुक सकते है?
नमस्कार दोसतो..
मेरा नाम सुनील कुमार है ओर मैं आप सब का मेरे इस आर्टिकल में बहुत - बहुत स्वागत करता हूँ..
आज हम आप सब को बताने जा रहे है कि अगर आपने अपने पैन - कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही करवाया तो आपके कोन - कोन से काम रुक सकते है..
चलिए शुरू करते है ओर जानते है हमारे आज के इस पूरे आर्टिकल के बारे में.
दोस्तो समय बहुत निकल चूका है ओर अब आपकी एक गलती आपको बहुत जादा नुकसान पहुंचा सकती है ओर अब आपके सारे सरकारी व गैर - सरकारी काम रूक सकते है ओर आपको भारत सरकार की तरफ से जो भी लाभ दिए जाते है आपको वो लाभ अब नही मिल पाएंगे ऐसा हम कियों कह रहे है. आप अब तक यही सोंच रहे होंगे तो आपको बतादें की ऐसा हम नही खुद भारत सरकार ने ऐलान कर दिया है. ऐसा कयों होगा चलिए इसके बारे में आपको बिसतार से बताते.
आप सब जानतें ही होंगे ओर नही भी जानतें है तो हम आपको बता रहे है कि अब भारत सरकार ने यह कह दिया है कि जिस किसी ने भी अपना पैन कार्ड बनवा लिया है ओर अभी तक उस पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो 31 मार्च के बाद आपके सभी सरकारी काम रोक दिए जाएंगें ओर 31 मार्च के बाद आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा यानि आप 31 मार्च के बाद अपने पैन कार्ड को सरकारी व गैर - सरकारी काम करने के लिए बिलकुल भी इस्तेमाल नही कर पाएंगें अगर आप 31 मार्च के बाद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाते है तो अब आपको 1,000 /- ₹ का जुरमाना डाला जाएंगा उसके बाद ही आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.
अगर आप 31 मार्च के बाद भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही करवाते है तो आप कोई भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं उठा सकगें ओर चाहे वो बैंक का काम हो या बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर कहीं पर भी पैन कार्ड को इस्तेमाल करना पड़ जाए आप ये सभी काम 31 मार्च के बाद ही कर पाएंगें अगर आप 31 मार्च के बाद भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही करवाते है तो.
चलिए आगे बढ़ते है ओर आपको बताते है चलिए आइएं..
अगर आप 31 मार्च से पहले किसी कारण - बर्ष अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही करवा पाते है तो सबसे पहले आपको घबराना नही है आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है आप अभी भी ये काम कर सकते है तो इसलिए हम ध्यानपुर्वक आगे की तरह बढ़ते है.
आप 31 मार्च के बाद भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है बस आपको 31 मार्च के बाद 1,000 /- ₹ का जुरमाना भर देना है उसके बाद आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना है आपको 31 मार्च के बाद 1,000 /- ₹ का जुरमाना भरना ही होगा उसके बाद ही आपका पैन कार्ड 31 मार्च के बाद आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.
1,000 /- ₹ का जुरमाना भरने के बाद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा ओर मुझे सभी सरकारी व गैर सरकारी सकीमों का लाभ मिलना वापस से शुरू हो जायेगा ?
हां यह बिलकुल 100 ०/० सही बात है अगर आप
31 मार्च के बाद 1,000 /- ₹ का जुरमाना भर देते हैं तो आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड से सफलता पूर्वक लिंक कर दिया जायेगा ओर फिर आप अपने पैन कार्ड को किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कल सकते है ओर सभी सरकारी व गैर सरकारी सकीमों का लाभ उठा सकते है ओर चाहे वो बैंक का काम हो या नया बैंक अकाउंट खुलवाना हो आप सभी काम कर पाऐंगें.
अगर आप ( Uti ) के माध्यम से पैन कार्ड वनना चाहते है तो निचे दिए हुए लिंक से आप सीधा वहां पर पहुंच जाएंगें ओर नया पैन कार्ड वना सकेगें।
https://www.pan.utiitsl.com/panaadhaarlink/forms/pan.html/Pan Aadhaar
अगर आपको पैंन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना नही आता है तो आप इस लिंक के माध्यम से सीख पाएंगें ये लिंक ( Nsdl ) की अधकारिक वैबसाईट का है इसमें उनहोने एक - एक सटैप बहुत सरलता से ओर बहुत आसानी से समझाया हुआ है। आप सीख पाएंगें ओर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगें।
https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/how-to-link-aadhaar
अगर आप नये पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप निचे दिए हुए लिंक के माध्यम से सीधा वहां पहुंच जाएंगें ओर अपना नया पैन कार्ड अप्लाई कर सकेगें।
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html5
https://services.india.gov.in/service/service_url_redirect?id=MjQ2
अगर आपने पहले से पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक किया हुआ है ओर उसका पता करना चाहते है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ है के नही तो निचे दिए हुए लिंक के माध्यम से सीधा वहां पहुंच जाएंगें ओर देख पाएंगें की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ है के नही।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
अगर आप देखना चाहते हो की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है के नही तो आप निचे दिए हुए लिंक के माध्यम से सीधा वहां पहुंचे जाएंगें ओर देख पाएंगें की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है के नही है।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login
आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें.
https://suneelkumar7313.blogspot.com/2023/03/how-to-apply-last-date-from-pan-and.html?m=1
Write By..
Suneel Kumar
#shortstoryinhindiwithmoral
#3.9K1day
#veryshortstoryinhind
#2.8Kabout14hours
#GOOD
#motivationalshortstoryinhindi
#21Kdays
#shors
#shortstoryinhindiforkids
#1.1K7days
#shortstoryinhindi
#800about 15 hours
#pyasakauwashortstoryinhindi
#8006days
#short #storyinhindiforclass2 #chet #stresinhind
Comments