How To Apply PVC Aadhaar Card?
नमस्ते आज हम जानेगे कि पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) क्या है ओर इसे ऑनलाइन घर कैसे मंगवाते है - पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) एक प्रकार का प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है जिसे कोई भी ऑनलाइन घर मंगवा सकता है - शुल्क 50 ₹ मे आइए अब जान लेते है कि पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) घर कैसे मंगवाए पी वी सी आधार कार्ड (PVC AADHAAR CARD) आप आधार कार्ड कि अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) - uidai.gov.in पर जाकर आप पी वी सी आधार (PVC AADHAR) विकल्प पर क्लिक करे फिर आपसे आधार कार्ड नंबर ओर मोबाइल नंबर मांगा जाएगा यहां मोबाइल नंबर आप कोई भी डाल सकते है यहां पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना जरूरी नही है आप कोई भी मोबाइल नंबर डालिए और सम्मिट के बटन पर क्लिक करें फिर आपको 50 ₹ कि ओनलाइन पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के आपको कई सारे विकल्प मिल जाएगे जैसे - पेटीएम, गुगलपे ओर नेट बैंकिग इनमे से किसी से भी आप पेमेंट कर सकते है पेमेंट करने के बाद आपका पी वी सी आधार कार्ड कार्ड (PVC AADHAAR ...