(PM-KISAN) YojanaThese can be the reasons for getting stuck in installments?
नमस्ते...!
मेरा नाम सुनील कुमार है.
मैं आपका स्वागत करता हूँ आज के इस नये आर्टिकल में।
चलिए शुरू करते है -
हमारा आज ये आर्टिकल PM किसान सम्मान निधि योजना के बारे मे है कि कई दिनोंं से किसानो के खातों में 12वीं किस्त नही आई है आज हम इसके बारे मे आपको विस्तार से बताएंगें ओर जानेगे कि किस्त क्यो रूकी है -
कई दिनोंं से किसानोें के खातों में PM किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त नही आई है इससे आपको घबराने की कोई बात नहीं है क्योकि अभी ईलैकशन शुरू होने जा रहे इस कारण से किसानोें के खातों में PM किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त नही आई है जब ईलैकशन होकर खत्म हो जाएंगेे ओर फाइनल रिजल्ट आ जाऐगा हो सकता है तब किसानोें के खातों में PM किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आ जाऐ। लेकिन तब तक आपको इंतजार करना पड़ सकता है।
जिनको 11वीं किस्त भी अभी तक नही मिली है वो क्या करें?
जिनको 11वीं किस्त भी अभी तक नही मिली है हो सकता है कि उन्होंने अभी तक अपनी ई के बाई सी (E - K.Y.C. )पूरी नही की हो आपको बता दें कि PM किसान सम्मान निधि कि किस्तों को पाने के लिए ई के बाई भी ( E - K.Y.C.) करवाना आनिवार्य है हो गया है उसके करवाए बिना आपको बैंक खाते में पैसे नही आऐंगे इस लिए अपनी ई के बाई भ (E - K.Y.C.) जल्द से जल्द पूरी कर दिजिए
PM किसान सम्मान निधि खाते की आनलाइन ई के बाई भी ( E - K.Y.C. ) पूरी करने के लिए निचे मैनें लिंक दे दिया है।
https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
या फिर आप
https//Www.pmkisan.gov.in/ पर जा सकते है।
धन्यवाद।
जय जवान। , जय किसान।
जय हिंद।.
जय हिंद।.
Under this scheme, all small and marginal farmers will be provided with income support of Rs. 6,000 per year in three instalments which will be deposited directly to their bank accounts. The total annual expenditure for this scheme is expected to be Rs. 75,000 crore which will be financed by the Union Government.
Write By..
Suneel Kumar
Suneel Kumar
Comments